• प्राइवेसी पॉलिसी

    टाटा पावर-डीडीएल वेबसाइट में आने और रुचि दिखाने के लिए आपका धन्यवाद । वेबसाइट को देखने वालों को विश्‍वास दिलाया जाता है कि उनसे प्राप्त किसी भी प्रकार की जानकारियों विशेषकर निजी सूचनाओं को गुप्त रखा जाता है एवं दूसरे किसी भी संगठन को इससे संबंधित कोई जानकारी प्रदान नहीं की जाती है । टाटा पावर-डीडीएल द्वारा इसका प्रयोग केवल आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए किया जाता है ।

    टाटा पावर-डीडीएल के पास सभी अधिकार सुरक्षित हैं । वेबसाइट से संबंधित सामग्री कोड एवं ऐप्लीकेशंस डॉमेन http://tatapower-ddl.com/ के अधीन कॉपीराइट सुरक्षित हैं । साइट विजिटर्स को टाटा पावर-डीडीएल से बिना लिखित पूर्व अनुमति के वेबसाइट संबंधित किसी भी भाग अर्थात् सामग्री या कोड की नकल, कॉपी या पुनः साझा करने का अधिकार नहीं है ।

    इस वेबसाइट को नुकसान पहुंचाने से बचाने, कंटेट का दुरुपयोग रोकने एवं उपलब्ध सूचनाओं को परिवर्तित होने से बचाने की दृष्टि से हमारे द्वारा इस वेबसाइट पर सुरक्षा मापदंड सुनिश्चित किया गया है । अनाधिकृत प्रयासों से सूचनाओं को बदलना या अपलोड़ करना (अन्यथा वेबसाइट को किसी भी प्रकार से क्षति पहुंचाने का प्रयास) पूर्ण रुप से निषेध है ।