मॉनीटरिंग और कंट्रोल
हमारे लगातार जटिल होते नेटवर्क के प्रबंधन और उन्हें जितना संभव हो उतना दक्ष बनाने के लिए हम उनसे मिलने वाले डेटा को हासिल करने व उसका विश्लेषण करने के लिए बेहतरीन तरीकों की रेंज विकसित कर रहे हैं। इससे हम बिजली बुनियादी ढांचे के अन्य तत्वों के साथ सहयोग करने और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग कर उपभोक्ताओं को किफायती,पर्यावरण के अनुकूल बिजली आपूर्ति करने में सक्षम होते हैं।
एडवांस्ड डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम
टाटा पावर-डीडीएल एडवांस्ड डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाली भारत की पहली यूटिलिटी है। एडीएमएस एक इंटीग्रेटेड प्लैटफॉर्म है जो रियल-टाइम में परिचालन, निरीक्षण और विश्लेषण को नियंत्रित करता है। इसे पूरी तरह जीआईएस से जोड़ दिया गया है।
एडीएमएस के फीचर्स:
- एपीआरएस- ऑटोमेटेड पावर रिस्टोरेशन सिस्टमए एडीएमएस में लागू किया गया एक एडवांस्ड एल्गोरिदमिक एप्रोच है। सप्लाई आउटेज होने पर संबंधित सिस्टम खुद ही ऐक्टिवेट हो जाएगा और नेटवर्क से मिलने वाले सिग्नल का इस्तेमाल कर अपने आप उस जगह का पता लगाता है जहां फॉल्ट हुआ है। इसके बाद यह ऑटोमैटिक ढंग से नेटवर्क स्विचिंग का सीक्वेंस शुरू करता है जिससे फॉल्ट को अलग कर बाकी नेटवर्क के लिए बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सके। इससे कम से कम समय में अधिकतर उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति को बहाल करना संभव हो पाता है।
- आईवीवीसी – इंटीग्रेटेड वोल्ट-वार कंट्रोल में डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में अधिकतम दक्षता हासिल करने के लिए नेटवर्क स्विचिंग का बेहतर उपयोग करने की सिफारिश करता है। यह किसी भी बताए गए नेटवर्क के लिए वोल्टेज, ऐक्टिव व रिऐक्टिव पावर और पावर फैक्टर की अनुमानित वैल्यू की गणना करता है। इसलिए यह इन वैल्यूज़ को वांछित दायरे में लाने के लिए नेटवर्क स्विचिंग की सलाह देता है। इस तरीके से यह कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को हासिल करने में मदद करता है जैसे रियल पावर लॉस को कम करनाए नेटवर्क की वोल्टेज प्रोफाइल को बरकरार रखना इत्यादि।
- डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क ऑपरेटर्स (डीएनओ) डिस्पैचर्स, प्लानिंग इंजीनियर्स, रिलाएबिलिटी एनालिस्ट्स व मैनेजरों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सिंगल प्लैटफॉर्म।
- परिस्थिति के अनुसार जानकारी मिलने से नेटवर्क स्टेट बदलने के दौरान दक्ष विश्वसनीय ग्रिड विश्लेषण और प्रबंधन होता है।
- डीईआरएमएस सिस्टम के ज़रिए रूफटॉप सोलर जेनरेशन को इंटीग्रेट कर भविष्य में इस्तेमाल के लिए तैयार करना
जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम
जीआईएस एक फाउंडेशनल टेक्नोलॉजी है क्योंकि यह जियोस्पेशियल पर स्पेसिफिकेशंस के साथ इंस्टॉल किए गए असेट और नेटवर्क के डेटा का इकलौता स्रोत है। यह एडीएमएस, सीआरएम, एफएफए जैसे अन्य सॉल्यूशंस के इस्तेमाल के लिए प्राइमरी लेयर के तौर पर काम करती है।
टाटा पावर.डीडीएल पर जीआईएस के तत्व:
- ईएचवी नेटवर्क – सोर्स ग्रिड से टाटा पावर-डीडीएल ग्रिड स्टेशन तक 66केवी/33केवी नेटवर्क के रूट की जानकारी
- ग्रिड इंटरनल – ग्रिड इंटरनल के भीतर की इलेक्ट्रिकल कनेक्टिविटी का सिंगल लाइन डाइग्राम
- एचटी नेटवर्क – 11 केवी केबल व कंडक्टर के रूट की डिटेल्स और सबस्टेशन की लोकेशन व कनेक्टिविटी डिटेल्स
- एलटी नेटवर्क – 440 वोल्ट केबल व कंडक्टर के रूट की डिटेल्स और पोल्स/फीडर पिलर्स की लोकेशन व कनेक्टिविटी डिटेल्स
- कंज़्यूमर मैपिंग – एलवी स्तर तक के उपभोक्ताओं की जानकारी व असेट की लोकेशन और उनकी कनेक्टिविटी
फील्ड फोर्स ऑटोमेशन
फील्ड फोर्स ऑटोमेशन (एफएफए) से क्रू और संसाधनों की निगरानी में मदद मिलती है। इससे शिकायतों को ऑटोमैटिक ढंग से क्रू के उन सदस्यों को सौंपने में मदद मिलती है जो उस समय उपलब्ध होते हैं और इससे आरऐंडएम लागत को घटाने में मदद मिलती है।
टाटा पावर-डीडीएल पर एफएफए के लाभ:
- घटनास्थल से क्रू सदस्यों की नज़दीकी के आधार पर उन्हें काम/कॉल की ऑटो शेड्यूलिंग व डिस्पैचिंग
- एफएफए और जीआईएस के इंटीग्रेशन के आधार पर ऑटो डिमांड नोट जेनरेशन
- मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने वाले क्षेत्रों में साइट की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन मोड
- भूमिगत हाई पावर केबल नेटवर्क का रियल टाइम ऑग्मेंटेड 3डी व्यू
- क्रू फीडबैक, नेटवर्क की स्थिति, उपभोक्ता संतुष्टि को रियल टाइम में मापना
इंटीग्रेटेड नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम
टाटा पावर-डीडीएल ने ग्रिड ओटी डिवाइसेज़ की रियल टाइम निगरानी के लिए सेंट्रलाइज़्ड मॉनीटरिंग सिस्टम लागू किया है। आईईडी (इंटैलीजेंट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़) टीसीपी/आईपी लिंक के ज़रिए सेंट्रल प्लैटफॉर्म से कम्युनिकेट करता है जहां आईईडी सिग्नल का विश्लेषण किया जाता है।
सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन ऐंड इवेंट मैनेजमेंट/सुरक्षा जानकारी व घटनाक्रम प्रबंधन
सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन ऐंड इवेंट मैनेजमेंट(एसआईईएम) एक टूल है जिसका इस्तेमाल ऐप्लिकेशंस और नेटवर्क हार्डवेयर द्वारा मिलने वाले सिक्योरिटी अलर्ट का रियल टाइम विश्लेषण करने में होता है।
24x7 साइबर सिक्योरिटी कंट्रोल रूम
टाटा पावर-डीडीएल के पास 24x7 साइबर सिक्योरिटी कंट्रोल रूम है जो आईटी व ओटी नेटवर्क इवेंट्स की निगरानी कर ऐसे खतरों की पहचान करता है जो उसकी सुरक्षा से समझौता कर सकते हैं। लगातार निगरानी और अलर्ट रिस्पॉन्स फीड्स के कारण सिक्योरिटी डिटेक्शन और प्रतिक्रिया देने का क्षमता बिलकुल अलग स्तर पर पहुंच गई है। 24x7 साइबर सिक्योरिटी मॉनीटरिंग सर्विस से हमारे नेटवर्क की सुरक्षा के समक्ष मौजूद बड़ी चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है।
आपूर्ति विश्वसनीयता ट्रैकिंग मैकेनिज़्म
- वरिष्ठ नेतृत्व के स्तर पर मॉनीटरिंग विश्वसनीयता के सूचकांक के लिए रियल टाइम डैशबोर्ड
- सेवाएं प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों,अधिक प्रभाव डालने वाली नेटवर्क ब्रांचेज़ इत्यादि के लिए विश्वसनीय सूचकांकों की ट्रैकिंग करना
- विस्तृत विश्वसनीयता रिपोर्ट्स तैयार करना और उन्हें मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर सभी शामिल पक्षधारकों के साथ साझा करना।