• लीडरशिप

    दुष्यंत त्यागी चीफ - नेटवर्क सर्विसेज़ एवं स्टोर्स

    श्री दुष्यंत त्यागी टाटा पावर-डीडीएल में चीफ नेटवर्क सर्वेसेज़ एंड स्टोर्स के पद पर कार्यरत हें। वह नेटवर्क सर्विसेज़ एंड स्टोर्स टीम का नेतृत्व करते हैं जिसमें इंजीनियरिंग, ईएचवी एवं डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स, मैटिरियल मैनेजमेंट, एनर्जी ऑडिट, जीआईएस तथा ईएचवी सिविल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

    इससे पहलेए श्री त्यागी, चीफ कमर्शियल सर्वेसेज़ एंड सीएसआर, टीपीएनओडीएल (टाटा पावर नॉर्दर्न ऑडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड), तथा चीफ ऑपरेशन सर्विसेज़, टीपीएनओडीएल के पद पर रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि टीपीएनओडीएल, ओडशा सरकार एवं टाटा पावर के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी है। श्री त्यागी के कार्यकाल में, ओडिशा के सभी चार डिस्कॉम में टीपीएनओडीएल ने खुद को बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डिस्कॉम में स्थान दिलाने के साथ-साथ 2022-23 के दौरान एटी एवं सी घाटों में 12% कमी भी दर्ज करायी जबकि यह ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाला निकाय है।

    श्री दुष्यंत त्यागी के पास पावर सेक्टर में काम करने का तीन दशक लंबे शानदार कॅरियर का अनुभव है और वे ऑपरेशन एवं कमर्शियल मैनेजमेंट के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, चेंज मैनेजमेंट तथा पॉलिसी एडवोकेसी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास टैक्नो कमर्शियल क्षेत्र का भी अनुभव है और वह चुनौतियों से निपटने में माहिर हैं। इन खूबियों के चलते वे सुरक्षित तथा भरोसेमंद ऑपरेशन के क्षेत्र में बेहतरीन लीडरशिप का लाभ दिलाते हैं।

    श्री त्यागी ने टाटा पावर-डीडीएल तथा टीपीएनओडीएल में नई टैक्नोलॉजी को लागू करने के साथ-साथ बिजनेस एक्सीलेंस और प्रोसेस इम्प्रूवमेंट जैसी गतिविधियों में भी नेतृत्व प्रदान किया है।

    श्री त्यागी ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई करने के बाद इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।