• लीडरशिप

    गजानन एस. काले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी ई ओ)

    श्री गजानन एस. काले वर्तमान में, टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम टाटा पावर-डीडीएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा पावर-डीडीएल नॉर्थ एवं नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में 70 लाख से अधिक की आबादी को बिजली सप्लाई करती है। टाटा पावर-डीडीएल में श्री काले की यह दूसरी पारी है।

    श्री काले को पावर एवं एनर्जी सेक्टर में काम करने का 32 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है। उनके पास उपभोक्ता संबंधों के अलावा, संसाधनों के नियोजन एवं प्रबंधन, परिचालन उत्कृष्टता, बड़ी परियोजनाओं का प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन और विनियामकों, सरकारी निकायों, कॉमर्स चैंबर्स तथा कर्मचारी यूनियनों/संगठनों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ एडवोकेसी का लंबा अनुभव है।

    श्री काले इससे पहले टी पी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल) और टी पी अजमेर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर (सीईओ) के पद पर काम कर चुके हैं। श्री काले की महत्वपूर्ण प्लानिंग और मैनेजमेंट की बदौलत टीपीडब्ल्यूओडीएल को विद्युत मंत्रालय द्वारा “11वीं एवं 12वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग ऑफ डिस्कॉम्स” में लगातार A+ रैंकिंग प्रदान की गई है। ये उपलब्धियां उनकी उल्लेखनीय लीडरशिप दक्षताओं और परिणाम हासिल करने की उनकी योग्यता की सूचक हैं।

    श्री काले को विव 23-24 में “बैस्ट सीईओ ऑफ द ईयर विद एचआर ओरिएंटेशन” और “बैस्ट सीईओ ऑफ द ईयर” के तौर पर सम्मानित किया गया।

    श्री काले का प्रोफशनल सफर काफी शानदार रहा है जो उनके समर्पण और विशेषज्ञताओं को दर्शाता है। उन्होंने बीएचईएल भोपाल से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वह सैंट्रल रेलवे नागपुर डिवीज़न समेत अन्य कई संगठनों से जुड़े रहे हैं। वह पूर्व में टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रिब्युन और टाटा पावर-डीडीएल के साथ भी काम कर चुके हैं। श्री काले के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, नागपुर यूनीवर्सटी से इंटीग्रेटेड पावर सिस्टम्स में एम टैक की डिग्री है। उन्होंने अमरावती यूनीवर्सटी से इलैक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स में बी.ई. की डिग्री ली थी। इनके अलावा, श्री काले प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में भी छात्र रह चुके हैं।

    सुरेंद्र सिंह चीफ - नेटवर्क सर्विसेज़ एवं स्टोर्स

    श्री सुरेंद्र सिंह वर्तमान में टाटा पावर-डीडीएल में चीफ - नेटवर्क सर्विसेज़ एंड स्टोर्स के पद पर कार्यरत हैं। वह नेटवर्क सर्विसेज़ एंड स्टोर्स फंक्शन संभालते हैं जिसके अंतर्गत इंजीनियरिंग, ईएचवी एवं डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स, मैटिरियल्स मैनेजमेंट, एनर्जी ऑडिट, जीआईएस, तथा ईएचवी सिविल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

    इससे पहले, श्री सिंह प्रभारी - डिस्ट्रिब्यूशन ऑपरेशंस के पद पर काम कर चुके हैं। उनके पास 34 वर्षों का लंबा कार्य अनुभव है और वह विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, क्वालिटी मैनेजमेंट, प्रोसेस एन्हैन्समेंट तथा चेंज मैनेजमेंट और पावर सेक्टर में पॉलिसी एडवोकेसी से जुड़े रहे हैं।

    ऑपरेशंस के क्षेत्र में श्री सिंह विभिन्न चुनौतियों का समाधान उपलब्ध कराते हुए पावर सेक्टर में सुरक्षित तथा विश्वसनीय ऑपरेशंस के लिए महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान करते आए हैं।

    श्री सिंह 1990 से 1996 तक नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन (एनएचपीसी) में कार्यरत थे। टाटा पावर-डीडीएल में वह विभिन्न सर्कलों में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सर्कल प्रमुख, कार्पोरेट ऑपरेशंस सेवाओं तथा हेड डिस्ट्रिब्यूशन ऑपरेशंस पदों पर रह चुके हैं।

    श्री सिंह, टाटा पावर-डीडीएल में टीक्यूएम फिलॉसफी के जरिए बिजनेस एक्सीलेंस तथा प्रोसेस इम्प्रूवमेंट गतिविधियों का नेतृत्व करने और नई टेक्नोलॉजी को लागू करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं।