• लीडरशिप

    द्विजदास बसाक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी ई ओ)

    श्री द्विजदास बसाक वर्तमान में टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम टाटा पावर-डीडीएल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा पावर-डीडीएल नॉर्थ एवं नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में करीब 90 लाख की आबादी को बिजली सप्लाई करती है। टाटा पावर-डीडीएल में श्री बसाक की यह दूसरी पारी है।

    टाटा पावर-डीडीएल से पहले, श्री बसाक टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के प्रमुख थे। वह टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड में भी मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर रह चुके हैं, जहां उन्होंने ऑपरेशन के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

    श्री बसाक के पास बिजली वितरण प्रबंधन के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक लंबा अनुभव है। वह अनुभवी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रह चुके हैं और टाटा पावर ग्रुप में विभिन्न नेतृत्वशाली पदों पर काम कर चुके हैं। ओडिशा जाने से पहले, वह टाटा पावर-डीडीएल में चीफ-कस्टमर एक्सपीरियेंस, कमर्शियल, गवर्नमेंट अफेयर्स, कम्युनिकेशन, एंड सोशल इंपैक्ट ग्रुप के तौर पर काम कर चुके हैं।

    श्री बसाक ने 1991 से 2002 तक भारत और ब्राजील में पावर डिस्ट्रिब्यून सेक्टर में काम किया है। 2003 के बाद, वह टाटा ग्रुप का हिस्सा रहे और विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने टाटा पावर-डीडीएल के पावर डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार में अहम् भूमिका निभायी।

    श्री बसाक ने आईआईएम अहमदाबाद से 2022-2023 में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम (एसएलडीपी) पूरा किया। आगे चलकर, उन्होंने आईआईएम-बेंगलोर से एडवांस लीडरशिप कोर्स और स्टीफन एम. रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस, यूनीवर्सटी ऑफ मिशिगन और टाटा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (टीएमटीसी) से सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ऑन जनरल मैनेजमेंट (टीजीईएलएस) पूरा किया। श्री बसाक ने कोलकाता विश्वविद्यालय के बी.ई. कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वे इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) [IEI] के फेलो सदस्य हैं।